देहरादून: मुख्यमंत्री के सीएम आवास पहुंचते ही सीएम आवास में हलचल तेज हो गई है। दायित्व धारियों का सीएम आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है। सीएम आवास पर अब तक दर्जा प्राप्त राजकुमार पुरोहित, रवींद्र कटारिया, बृज भूषण गैरोला अनसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी वहां पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया है।
माना जा रहा था कि विधायक और मंत्री भी सीएम आवास पहुंच सकते हैं, लेकिन अब तक कोई विधायक और नेता नहीं वहां नहीं पहुंचा है। मीडिया रिपोट्र्स में कहा जा रहा है कि शाम तक इस सियासी घटनाक्रम को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। सीएम आवास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।