Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : उत्तरकाशी जाएंगे CM पुष्कर सिंह धामी, आपदा प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : उत्तरकाशी जाएंगे CM पुष्कर सिंह धामी, आपदा प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी दौरे पर रहेंगे। सीएम को कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीएम धामी सबसे पहले मांडों गांव पहुंचेंगे। जहां आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे। उसके बाद कंकराड़ी गांव जाएंगे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी दिवंगत विधायक गोपाल रावत के परिजनों से भी मुलाकाम करेंगे।

उत्तराकाशी जिला मुख्यालय से लगे मांडा और कंकराड़ी गांवों में तीन दिन पहले बादल भटने से भीषण तबाही हुई थी। इस दौरान तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। तबाही इतनी भीषण थी कि गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। एड़कें और पुल बह गए। खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई। हालांकि, सीएम के निर्देश के बाद सभी प्रभावितों को मुवाअजा भी दे दिया गया था।

Share This Article