Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग : आग का गोला बनी कार, 5 युवक नशे में धुत थे सवार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : आग का गोला बनी कार, 5 युवक नशे में धुत थे सवार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
big road accident in rishikesh

big road accident in rishikesh

ऋषिकेश : खबर ऋषिकेश से हैं जहां रायवाला में एक हादसा हुआ जिससे आस पास हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही एक कार रायवाला में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार इतने जोर से पलटी कि कार में आग लग गई और धमाका हुआ। कार से आग की लपटें उठने लगी।लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिली है कि कार (Uk18h 6949 है) में 5 युवक सवार थे जो की नशे में धुत थे। घटना आज शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार के एक्सीडेंट के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए हैं। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ की। वहीं पुलिस पांचों युवक की तलाश में जुट गई है।

Share This Article