Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : अचानक बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अचानक बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

Chardham Yatra big breaking

देहरादून : आज शुक्रवार को अचानक मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में शाम 5 बजे सचिवालय में शुरु होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा और लिया जा सकता है फैसला

कोविड महामारी की तीसरी लहर और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

इसी के साथ चारधाम यात्रा को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि खबर है कि उच्च न्यायालय के हाल ही में दिए गए निर्देशों के बाद ये अहम बैठक बुलाई गई है। 11 जुलाई से राज्य के लोगों के लिए यात्रा खोलने की तैयारी है, लेकिन गुरुवार को एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यात्रा टालने या यात्रा तिथि को आगे बढ़ाने को कहा है।

इसी के साथ स्कूल खोलने और पढ़ाई के ऑनलाइन ऑफलाइन को लेकर भी सरकार फैसला सुना सकती है। इसी के साथ आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन और लोनिवि से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट में प्राइवेट स्कूलों की फीस का कानून का प्रस्ताव भी आ सकता है।

Share This Article