देहरादून : उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। जी हां आईएएस ब्रजेश संत को राज्यपाल का सचिव पद सौंपा गया है जिसके बाद आज सोमवार को आईएएस बृजेश संत ने राज्यपाल के सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया है।
आपको बता दें कि आईएएस बृजेश संत ने रमेश कुमार सुधांशु की जगह नए सचिव बने हैं।