Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस को बड़ी कामयाबी, नकली आर्मी वाला साइवर ठग गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस को बड़ी कामयाबी, नकली आर्मी वाला साइवर ठग गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
arrest

aiims rishikesh

हल्द्वानी: साइबर ठगी के मामले उत्तराखंड में आए दिन सामने आ रहे हैं। राज्य में साइबर ठगी के कई मामले हर दिन सामने आते हैं। यहां तक कि राजधानी देहरादून इस तरह के मामलों में देशभर में पांचवें नंबर पर है। हल्द्वानी पुलिस को एक शातिकर साइबर ठग को पकड़ने में मदद मिली है।

फेसबुक के जरिये साइबर ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है। सब इंस्पेक्टर प्रकाश पोखरियाल की टीम ने अजमेर के रहने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। ठगी करने के लिए वो खुद को आर्मी वाला बताता था। इसके लिए वो अपनी प्रोफाइल पर आर्मी प्रोफाइल पिक्चर लगाता था।

लोगों को वाहन बेचने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी ने जनवरी में स्कूटी बेचने के नाम पर पीड़ित से साइबर ठगी की थी। पुलिस आरोपी से गिरोह के बाकी सदस्यों की पूछताछ में जुटी है।

Share This Article