Almora : उत्तराखंड: स्कूटी समेत गधेरे में बहा बैंक कर्मचारी, लोगों ने बचाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: स्कूटी समेत गधेरे में बहा बैंक कर्मचारी, लोगों ने बचाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

अल्मोड़ा: पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश से लोगों को बुरा हाल है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। भारी के चलते जहां नदियां उफान पर हैं। वहीं, बरसाती नाले भी उफनाए हुए है। अल्मोड़ा में तेज बारिश से बेहद नुकसान की सूचनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच भिकियासैंण के खल्डा गधेरे के तेज बहाव में एक स्कूटी सवार बह गया। जिनको आसपास मौजूद लोगों ने रेक्स्यू कर किसी तरह बचाया।

लेकिन स्कूटी का पता नहीं चला है।स्कूटी सवार शंकर दत्त भट्ट यूको बैंक के कर्मचारी हैं जो अपने घर मानिला से भिकियासैंण डयूटी आ रहे थे। इधर नैनीपुल के अल्मोड़ा हलद्वानी हाइवे में एक बड़ा बोल्डर गिर गया। इस वजह से फिलहाल सड़क में यातायात बंद कर दिया गया है। अल्मोड़ा आने वाले वाहनों को वाया रामगढ़ भेजा जा रहा है।

Share This Article