Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना पाॅजिटिव महिला से एंबुलेंस ड्राइवर ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना पाॅजिटिव महिला से एंबुलेंस ड्राइवर ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Ambulance driver roorkee

Ambulance driver roorkee

रुड़की : रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ एम्बुलेंस के ड्राइवर ने छेड़छाड़ कर दी। महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके परिवार की एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद महिला को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव निवासी इरफान नाम का एक एम्बुलेंस ड्राइवर रात के समय कोविड केयर सेंटर पहुंचा और महिला के कमरे में घुस कर छेड़छाड़ करने लगा।

महिला ने साहस दिखाते हुए इरफान को कमरे से बाहर धकेलकर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद महिला ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। महिला के परिजनों ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article