Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस दिन तैयार हो जाएगा 500 बेड का अस्पताल, मिलेगी बड़ी राहत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस दिन तैयार हो जाएगा 500 बेड का अस्पताल, मिलेगी बड़ी राहत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
500 bed hospital

500 bed hospital

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। हल्द्वानी का माहौल दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन ने लगातार नए अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जहां मिनी स्टेडियम को शुरू कर दिया गया है वही डीआरडीओ के द्वारा बनाया जा रहा 500 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल जोकि मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाया जा रहा है, जो 18 मई तक बनकर तैयार हो जाएगा।

इसमें 375 ऑक्सीजन बेड और 125 आईसीयू बेड की सुविधा होगी।डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि इस अस्पताल के अंदर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसको 18 तारीख तक राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा। क्योंकि बिजली पानी की सुविधा इसमें राज्य सरकार द्वारा ही कराई जा रही है।

18 मई को 500 बेड का अस्पताल बनाकर राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा, वही स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अस्पताल शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि जिस तरह से हल्द्वानी में प्राइवेट और सरकारी अस्पताल कोविड मरीजों हो मरीजों से फुल है, इसके शुरू होने से मरीजों को काफी सुविधाएं होंगी और उनकी जान भी बचाई जा सकेगी।

Share This Article