Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : वन विभाग के 5 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, 24 घंटे में 19 मामले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : वन विभाग के 5 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, 24 घंटे में 19 मामले

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

कोटद्वार: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में एक साथ कोरोना के 19 नये मरीज सामने आये हैं। वन विभाग के पांच, कोतवाली पुलिस और नगर निगम का एक-एक कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी चिंताएं भी बढ़ गई हैं।

जानकारी के अनुसार जिले में किशनगंज निवासी युवक 16 अगस्त को कलालघाटी कोटद्वार आया था। एक युवती चंडीगढ़ से गाड़ीघाट, कोतवाली में तैनात 45 वर्षीय पुलिस कर्मी लखीमपुर उत्तर प्रदेश से कोटद्वार आया था। महिला दिल्ली से 17 अगस्त को कोटद्वार आई थी और वापस दिल्ली चली गई है। पुणे महाराष्ट्र से युवक सिम्बलचैड़ आया था। इन सभी के कौड़िया चेक पोस्ट पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये थे।

झंडाचैक निवासी व्यक्ति और महिला, कोटद्वार निवासी 55 वर्षीय महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 17 अगस्त को नगर निगम कोटद्वार के कर्मचारी में कोरोना के प्रारिम्भक लक्षण नजर आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कलालघाटी में आइसोलेट किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा। कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है।

धर्मदास मोहल्ला दुगड्डा निवासी महिला, डीएफओ कार्यालय लैंसडौन में कार्यरत कर्मचारियों को 21 अगस्त को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। बुधवार को उक्त सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 22 अगस्त को दिल्ली से एक युवती समेत तीन लोग कोटद्वार लौटे थे। इनके सैंपल भी कौड़िया में लिए गए था। जांच के बाद इन सभी कोरोना की पुष्टि हुई है।

Share This Article