Haridwar : उत्तराखंड ब्रेकिंग : नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 15 किसान, रेस्क्यू करने पहुंची SDRF - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 15 किसान, रेस्क्यू करने पहुंची SDRF

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh
लक्सर: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से लक्सर के बालावाली नीलधारा गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। लक्सर तहसील क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव के पास खेतों में काम कर रहे करीब 15 किसान गंगा के बीच फंस गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुट गया है।

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी भी मौके पर डटे हुए हैं। एसडीआरएफ ने अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वालों लोगों के लिए अलर्ट जारी कर उनको सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। लगातार बारिश के कारण खतरा बढ़ता जा रहा है।

Share This Article