देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 मामले सामने आए हैं, जबकि 01 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 244 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 1,966 रह गई है।
वहीं प्रदेशभर के निजी व सरकारी अस्पताल मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाते रहे हैं। इसका खुलासा तब हो रहा है जब अस्पताल यह आंकड़े राज्य कोविड कंट्रोल रूम को भेज रहे हैं। आज प्रदेश में बैकलाग के तौर पर 07 मौत रिपोर्ट हुई हैं।