Highlight : उत्तराखंड ब्रेकिंग : आज आए कोरोना के 110 मामले, इतने लोगों की मौत, ये है वैक्सीन की स्थिति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : आज आए कोरोना के 110 मामले, इतने लोगों की मौत, ये है वैक्सीन की स्थिति

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona breaking

aiims rishikeshदेहरादून: कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज प्रदेश में 110 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 183 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में आज तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 1629 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

aiims rishikesh

उत्तराखंड में कोरोना का कुल आंकड़ा 95464 तक पहुंच गया है। अब तक 90730 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक्टिम मरीजों की संख्या कम होकर 1795 रह गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

aiims rishikesh

आज प्रदेशभर में 2308 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई है। अब तक राज्यभर में 10541 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। सबसे ज्यादा देहरादून में 1430 और 1172 स्वास्थ्य कर्मियों को ऊधमसिंह नगर में वैक्सीन लग चुकी है। हरिद्वार जिले में भी 1037 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Share This Article