उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड बोर्ड का 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा। इसके आदेश जारी किए जा चुके हैं।
25 मई को जारी होगा यूके बोर्ड का रिजल्ट
सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जबकि उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट को अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन अब रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा की जा चुकी है। 25 मई को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ढाई लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं कर रहे रिजल्ट का इंतजार
16 मार्च 2023 से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थी। जो कि छह अप्रैल 2023 तक चली थी। जिसमें प्रदेश के ढाई लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थी।
इन परीक्षाओं के लिए राज्य में 1253 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 2,59,437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। प्रदेश में हाइस्कूल में एक लाख 32 हजार से ज्यादा और इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
यहां चेक करें रिजल्ट
उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट 25 मई को जारी होने के बाद छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने पास बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड साथ रखना होगा।
