Haridwar : उत्तराखंड : रेप केस का मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक का बयान, कहा-मुझे जान का खतरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : रेप केस का मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक का बयान, कहा-मुझे जान का खतरा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Big news from Uttarakhand BJP

हरिद्वार के थाना बहादराबाद में बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा बीजेपी की नेत्री सुरेखा द्वारा दर्ज कराया है। वहीं इसके बाद अब पहली बार विधायक का बयान सामने आया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक ने सुरेखा और उसके दो अन्य पत्रकार साथियों पर ब्लैक मिलिंग करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, विधायक ने उक्त महिला पर 36 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था, जिसमें ज्वालापुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद अब महिला ने कोर्ट के आदेश से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बहादराबाद थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।

यह मेरे खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र है-विधायक सुरेश राठौर

मामले पर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा यह मेरे खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र है। मेरे विरोधियों ने साजिश रचकर मेरे खिलाफ यह काम किया है। इस कथित महिला नेता और इसके साथियों के खिलाफ मैंने पहले ही ज्वालापुर कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था। अब यह जेल से छूटकर आए है। इन्होंने कोर्ट को गुमराह करके मेरे खिलाफ 156-3 में दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाया है। विधायक ने कहा कि वो सरकार और पुलिस से मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। विधायक ने इन सभी से अपनी जान को खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की।

वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने इस मामले पर कहा कि कोर्ट के आदेश पर विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article