Dehradun : उत्तराखंड : एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए भाजपा विधायक महेश नेगी, फिर भेजा जाएगा नोटिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए भाजपा विधायक महेश नेगी, फिर भेजा जाएगा नोटिस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BJP MLA Mahesh Negi case

BJP MLA Mahesh Negi case

देहरादून-महिला यौन शोषण मामले को लेकर चर्चाओं में रहे द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। वहीं अब फैमिली कोर्ट ने फिर से अगली तारीख निर्धारित की है। बता दें कि अब महेश नेगी को 17 मार्च को कोर्ट में पेश होना होगा। बता दें कि साथ ही कोर्ट की ओर से विधायक महेश नेगी को फिर से नोटिस भी भेजा जाएगा। गौर हो की विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने बेटी के गुजारे-भत्ते को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है।

बता दें कि महिला के वकील एसपी सिंह ने बताया कि पीडि़ता ने बेटी के नाम से दायर याचिका में विधायक महेश नेगी से गुजारा भत्ता के लिए 60 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान की मांग की है। याचिका में पीडि़ता ने बेटी के पिता के स्थान पर विधायक महेश नेगी का नाम लिखा है। याचिका में विधायक के डीएनए टेस्ट की कार्रवाई का भी जिक्र है। महिला का आरोप है कि विधायक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जैविक पिता विधायक महेश नेगी हैं। हालांकि, अभी हाई कोर्ट और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में डीएनए टेस्ट को लेकर मामला गतिमान है। आज द्वाराहाट विधायक महेश नेगी एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब फैमिली कोर्ट ने मामले में 17 मार्च अगली तारीख निर्धारित की है।

Share This Article