रुद्रपुर : इन दिनों किच्छा से भाजपा विधायक खासा चर्चाओं में है। मामला महिला मरीज को अस्पताल में भर्ती न करने औऱ अस्पताल प्रबंधनों की लापरवाही के कारण महिला की हुई मौत से जुड़ा है जिसके लिए भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम को पत्र लिखा और अस्पताल प्रबंधनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसमे तीन अस्पताल शामिल हैं जिसमे हल्द्वानी का सुशीला तिवारी अस्पताल, रुद्रपुर का मेडिसिटी अस्पताल और उधमसिंह नगर का जिला अस्पताल।
वहीं इसके बाद रात को विधायक राजेश शुक्ला को अचानक तेज बुखार आ गया जिसके बाद उन्होंने खुद स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना देकर अपने आवास पर बुलाया और गाइड लाइन के अनुसार बुखार आने पर कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट आ गई है।
जी हां रिपोर्ट राहत भरी है। किच्छा के बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद विधायक ने राहत की सांस ली है।