Big News : उत्तराखंड : सातवें आसमान पर BJP विधायक का पारा, कीचड़ में बैठकर धरना देने की चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सातवें आसमान पर BJP विधायक का पारा, कीचड़ में बैठकर धरना देने की चेतावनी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

पंतनगर:- एक सप्ताह में नगला-किच्छा रोड पर काम शुरू नहीं हुआ तो इसी कीचड़ भरे गड्ढे में बैठूंगा और सचिव लोक निर्माण विभाग के आने तक उठूंगा नहीं। ये बात आज नगला में मुख्य मार्ग पर हुए बड़े गड्ढों में कीचड़ के बीच अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग को तलब करके विधायक राजेश शुक्ला ने खरी-खोटी सुनाते हुए कही। उन्होंने कहा कि तमाम लोग इस सड़क पर अब तक गड्ढों में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

नाली बनाने के लिए किसका इंतजार कर रहे थे?-भाजपा विधायक

अवर अभियंता द्वारा यह कहने पर कि दोनों तरफ नाली ना होने से पानी जमा हो रहा है। विधायक राजेश शुक्ला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अवर अभियंता व सहायक अभियंता से कहा कि नाली बनाने के लिए किसका इंतजार कर रहे थे? आज तक नाली क्यों नहीं बनाई? उन्होंने कहा कि सड़क पर पैसा मंजूर है पर कार्य नहीं किया जा रहा है, अधिशासी अभियंता द्वारा यह कहने पर कि 1 सप्ताह में काम शुरू कर देंगे गड्ढा भरान के बाद बरसात रुकते ही टॉप कोट का काम शुरू होगा।

सचिव के आने तक या काम शुरू होने तक नहीं उठूंगा-विधायक

 विधायक राजेश शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मंजूर सड़कों के निर्माण में अब देरी बर्दाश्त नहीं। अधिकारी अपना रवैया बदले सरकार को बदनाम करने की साजिश में लिप्त अधिकारियों को बेनकाब करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा 1 सप्ताह में यदि नगला रोड गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू नहीं किया गया तो इस नगला के सड़क के गड्ढे में कीचड़ में आ कर बैठूंगा तथा लोक निर्माण विभाग के सचिव के आने तक या काम शुरू होने तक नहीं उठूंगा। अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी किच्छा शहर से नगला तक सड़कों को शीघ्र ठीक किया जाएगा।

Share This Article