हल्द्वानी : गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने गैरसैण में विधान सभा सत्र कराने के मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को पहले गैरसैंण का विकास करना चाहिए चमोली की जनता को यह लगना चाहिए कि उनके क्षेत्र में राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी है।
वहां का निरंतर विकास हो रहा है। लेकिन, ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। गैरसैण को केवल मुद्दा बनाकर सरकार फायदा उठाना चाहती है। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गैरसैंण से चुनाव लड़ने की खबरों पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि मुख्यमंत्री का अधिकार है। वह जहां से मर्जी वहां से चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें अपनी विधानसभा से हारने का डर सता रहा है। इसलिए वो गैरसैंण से चुनाव लड़ने की सोच रहे है। उनके अलावा मुख्यमंत्री के साथ ही कई मंत्री भी अपने लिए नई विधानसभा तलाश रहे हैं।