Big News : उत्तराखंड : CM का बड़ा बयान, भारी नुकसान की आशंका, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : CM का बड़ा बयान, भारी नुकसान की आशंका, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली में आई आपदा का दौरा करने के बाद वापस लौट आए हैं। सीएम ने कहा कि भारी नुकसान की आशांका है। उन्होंने बताया कि जो टनल बन रही थी वो करीब 250 मीटर लंबी है। उसमें जाना बहुत मुश्किल काम है। सीएम ने बताया कि प्रोजेक्ट में 35 लोग काम कर रहे थे। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवजे का एलान किया है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास रेस्क्यू की पूरी सुविधाएं हैं। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे बात की है। उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता लोगों को बचाने की है। 176 मजदूर काम करने के लिए निकले थे। दो टनलों में से 15 लोगों को फोन से संपर्क हो गया था। करीब 35 से 40 लोगों वहां से निकल आए थे। लेकिन, अब तक स्थिति का सही पता नहीं चल पाया है। 7 शव बरामद हो गए हैं। दूसरी टनल में मलबा अंदर तक जा चुका है। आईटीबीपी के जवानों ने बहादुरी से काम किया। सीएम ने कहा कि दिल्ली से एनडीआरएफ की एक टीम दिल्ली से पहुंच गई है। सभी डाॅक्टर और अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

Share This Article