Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : दिल्ली जाने के बाद वापस आने पर कराना होगा कोरोना टेस्ट, ये है गाइडलाइन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : दिल्ली जाने के बाद वापस आने पर कराना होगा कोरोना टेस्ट, ये है गाइडलाइन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
DEHRADUN RAILWAY

ADM Arvinde Pandey

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराना पड़ रहा है। एक और असमंजस को प्रशासन ने समाप्त कर दिया है। उसके लिए एसओपी जारी की गई है।

देहरादून से दिल्ली ट्रेन से जाने वालों को अब नये नियमों को पालन करना होगा। नई गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई यात्री दो दिनों के भीतर देहरादून से दिल्ली जाने के बाद लौट आता है, तो उसे क्वारंटी नहीं होना पड़ेगा। टेस्ट भी नहीं कराना होगा।

दूसरी स्थिति यह है कि अगर कोई इससे अधिक समय तक दिल्ली में रहता है और लौटकर आता है, तो उनको टेस्ट कराना होगा। साथ ऐसे लोगों को क्वारंटीन सेंटर भी भेजा जा सकता है। एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे के मुताबिक ये व्यवस्था सभी ट्रेनों पर लागू होगी। इसके तहत केवल गर्भवती महिला और 10 साल से छोटे बच्चों को छूट दी गई है।

Share This Article