Dehradun : उत्तराखंड : समूह 'ग' परीक्षा से जुड़ा बड़ा बदलाव, अब ये प्रमाण पत्र जरूरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : समूह ‘ग’ परीक्षा से जुड़ा बड़ा बदलाव, अब ये प्रमाण पत्र जरूरी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (SSSC) ने ‘समूह ग’ के 854 पदों के लिए करीब 12 से ज्यादा विभागों में आवेदन मांगे हैं। इनमे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद भी शामिल हैं। इस पद के लिए सीसीसी कम्प्यूर प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर कई युवाओं में असमंजस की भी स्थिति बनी थी, लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है।

Breaking uttarakhand news

आयोग के अनुसार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए सीसीसी लेबल का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। आयोग ने साफ किया है कि न्यूनतम सीसीसी कम्प्यूटर प्रमाण पत्र अनिवार्य योग्यता है, भले ही अभ्यर्थी के पास उससे अधिक मान्यता और ज्यादा अहर्ता वाली डिग्री या प्रमाण पत्र ही क्यों ना हो।

Share This Article