Big News : उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: इस जिले के 7 गांवों के लोग होम क्वारंटीन, ये है बड़ा कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: इस जिले के 7 गांवों के लोग होम क्वारंटीन, ये है बड़ा कारण

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsऊधमिसंह नगर जिले की जसपुर तहसील से लगे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की अफजलगढ़ तहसील के मनियावाला गांव में कोरोना से संदिग्ध एक व्यक्ति के सैंपल जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद ऊधमसिंह नगर जिले के डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने जसपुर के सात गांवों के लोगों को होम क्वारंटीन करने के निर्देश दिए हैं। इन गांवों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बिजनौर के मनियावाला गांव की सीमा से लगे जसपुर के सात गांवों में कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के आने-जाने और उसके दूसरे लोगों के संपर्क में आने की पूरी संभावना को देखते हुए कड़ा कदम उठाया है। इसके चलते ही जसपुर क्षेत्र के इन 7 गांवों को सील किया गया है, जिससे संक्रमण ना फैल सके।

डीएम के आदेश के बाद एसडीएम जसपुर ने मनियावाला गांव से लगे जिले के सात गांवों अंगदपुर, धर्मपुर, आसपुर, रायपुर, पूरनपुर, गूलरगोजी, किशनपुर के लोगों को अग्रिम आदेशों तक होम क्वारंटीन करा दिया है। इस दौरान सभी लोग अपने घरों में ही रहेंगे। किसी बाहरी व्यक्ति का इन गांवों में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। आकस्मिक सेवाएं संचालित होंगी।

Share This Article