Highlight : उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
- " Indira Hradyesh "

- " Indira Hradyesh "

नैनीताल : हल्द्वानी से बड़ी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि नेता प्रतिपक्ष को बुखार आने और निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया है और कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार है। गौर हो की 3 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष के बेटे सुमित हृदयेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के बेटे सुमित हृदयेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्हें लंच करते समय एहसास हुआ कि ना खाने का स्वाद और ना ही खुशबू आ रही है. जिसके बाद कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वो खुद आइसोलेशन में चले गए और जो भी लोग संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन किया कि स्वयं का ध्यान रखें और कोई भी लक्षण आने पर तुरंत जांच करवाएं.

Share This Article