Big News : उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, गायब हुए कोरोना के 50 सैंपल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, गायब हुए कोरोना के 50 सैंपल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirचम्पावत। जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग की ओर से कोरोना की जांच के लिए 50 लोगों के लिए गए सैंपल ही गायब हो गए। मामले का खुलासा होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस गंभीर बड़ी लापरवाही को लेकर पहले तो जिम्मेदार अधिकारी मामले पर पर्दा डालने की कोशिश करते, लेकिन मामले का खुलासा होने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग जांच करने की बात कह रहा है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीती 30 जुलाई को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से सौ से अधिक सैंपल लिए गए थे। नियमानुसार सैंपलों को 50-50 की लॉट में जांच के लिए एसटीएच भेजा जाना था। एक सप्ताह बीतने के बाद भी जब रिपोर्ट नहीं आई तो लोग सवाल उठाने लगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जल्द रिपोर्ट आने का आश्वासन देता रहा। पूछताछ की गई तो पता चला कि 30 तारीख को लिए गए सैंपलों की एक लॉट हल्द्वानी पहुंची ही नहीं। इधर निदेशालय से मिली रिपोर्ट में भी 50 सैंपल कम पाए जाने से चम्पावत कंट्रोल रूम में डेली रिपोर्ट बनाने में जुटे कर्मचारी भी असमंजस में पड़ गए। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें 50 सैंपलों का हिसाब नहीं मिल पाया। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग 50 सैंपलों की लॉट को जांच के लिए हल्द्वानी भेजना ही भूल गया।

एसीएमओ डाॅ.इंद्रजीत पांडेय के मुताबिक 50 सैंपल मीसिंग होने की जानकारी उन्हें गुरुवार को मिली है। अस्पताल से लिस्ट मांगी जा रही है। यदि सैंपल गायब हो गए होंगे तो उन लोगों के सैंपल दुबारा लेने के प्रयास किए जाएंगे।

Share This Article