नैनीताल: कोरोना के बाद से हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है। लेकिन, इसमें अब बदलाव होने जा रहा है। सुनवाई की प्रक्रिया को बदलकर फिर से पुराने पैटर्न पर किया जाएगा। दो जनवरी से सभी मामलों की सुनवाई पहले की तरह ही होगी।
मार्च में लॉकडाउन के कारण कोर्ट ने ऑनलाइन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की थी। अब तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई की जा रही थी। लेकिन, अब इसमें बदलाव कर पहले की तरह ही आमने-सामने सुनवाई होगी। इस दौरान सभी कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।