देहरादून: मीडिया रिपोर्टों की मानें तो आज ही दिल्ली से देहरादून पहुंची पहली ट्रेन में लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए थे। इनमें से 17 लोग एंटिजन टेस्ट में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। टेस्ट कराने के बाद लोगों को रेलवे स्टेशन पर ही इंतजार करने के लिए कहा गया, लेकिन लोग बगैर इंतजार किए ही वहां से चले गए।
कोरोना एंटिजन टेस्ट की रिपोर्ट करीब 30 मिनट में मिलती है। ऐसे में लोगों को स्टेशन पर इंतजार करना चाहिए था, लेकिन लोग बिना रुके ही चले गए। रिपोर्ट आने के बाद के हड़कंप मच गया।