Highlight : उत्तराखंड: STF की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठग गिरफ्तार, इनको लगाया था 3 करोड़ से ज्यादा का चूना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: STF की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठग गिरफ्तार, इनको लगाया था 3 करोड़ से ज्यादा का चूना

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh
ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड साइबर ठगी के मामलों में देशभर में नंबर पांच पर है। पुलिस, साइबर सेल और एसटीएफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसके बाद भी मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर सेल लगातार लोगों को ठगों के झांसे में नहीं आने के लिए भी कह रही है, लेकिन उसके बाद भी लोग ठगों के झांसे में आ ही जा रहे हैं।

ऊधमसिंह नगर के किसान से 3.30 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले शातिर को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ठग ललित गिरी ने किसान को पॉलिसी में पैसे इन्वेस्ट करने के नाम पर 3.30 करोड़ पर ठग लिए थे।

पीड़ित के सामने अपनी सारी जमीन जायदाद बेचकर रकम को ठग को दे दी थी। ठग की तलाश में एसटीएफ की टीम जयपुर में दबिश दे रही थी। गिरोह के तीन सदस्यों को एक साइबर मामले में जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Share This Article