Big News : एक दिन में सबसे ज्यादा GI प्रमाण पत्र पाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, सीएम ने बांटे सर्टिफिकेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक दिन में सबसे ज्यादा GI प्रमाण पत्र पाने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, सीएम ने बांटे सर्टिफिकेट

Yogita Bisht
3 Min Read
GI सर्टिफिकेट

उत्तराखंड को हाल ही में 18 उत्पादों को जीआई टैग मिला। सोमवार को सीएम धामी ने मुख्य सेवक सदन में जीआई प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इसी के साथ उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसे एक दिन में सबसे अधिक 18 जीआई प्रमाण पत्र मिले हैं।

सीएम बांटे GI सर्टिफिकेट

सीएम धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जीआई प्रमाण पत्रों बांटे। अब उत्तराखण्ड देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसे एक दिन में सबसे ज्यादा 18 जीआई प्रमाण पत्र मिले हैं। राज्य को जो 18 नए जी.आई प्रमाण पत्र मिले हैं उनमें उत्तराखण्ड चौलाई, झंगोरा, मंडुआ, लाल चावल, अल्मोड़ा लखोरी मिर्च, बेरीनाग चाय, बुरांस शरबत, रामनगर नैनीताल लीची, रामगढ़ आडू, माल्टा, पहाड़ी तोर, गहत, काला भट्ट, बिच्छूबूटी फैब्रिक, नैनीताल मोमबत्ती, कुमांऊनी रंगवाली पिछोड़ा, चमोली रम्माण मास्क तथा लिखाई वुड कार्विंग शामिल हैं।

सीएम धामी ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त

सीएम धामी ने पीएम नरेन्द्र मोदी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही आज भारत सरकार से उत्तराखंड के 18 उत्पादों को भौगोलिक संकेतक टैग युक्त प्रमाण पत्र मिल पाए हैं। जिन उत्पादों को जीआई टैग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए उनके उत्पादकों को भी मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन उत्तराखण्ड के लिए ऐतिहासिक है।

साल 2003 में जीआई कानून बनने से लेकर 2023 तक के बीस वर्षों के सफर में पहली बार एक दिन में एक साथ किसी राज्य के 18 उत्पादों को जीआई प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं। इस उपलब्धि से उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही कई अन्य वस्तुओं तथा इनसे संबंधित कलाकारों को काफी लाभ होने के साथ ही दुनियाभर में उत्तराखंड को अलग पहचान मिलेगी।

आज का दिन उत्तराखंड के लिए खुशी का दिन

कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद खुशी का दिन है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड के मोटे अनाज मण्डुआ, झंगोरा, लाल चावल सहित 18 उत्पादों को एक साथ भौगोलिक सकेंतक (जीआई टैग) प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को एक साथ 18 उत्पादों के जीआई टैग प्राप्त हुए हैं जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

12 से 18 जनवरी तक होगा GI महोत्सव का आयोजन

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 12 से 18 जनवरी 2024 तक एक सप्ताह का देहरादून में प्रदेश स्तरीय जी.आई महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि अब तक प्रदेश के 27 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है। उत्तराखण्ड के नौ उत्पादों तेजपात, बासमती चावल, ऐपण आर्ट, मुनस्यारी का सफेद राजमा, रिंगाल क्राफ्ट, थुलमा, भोटिया दन, च्यूरा ऑयल तथा ताम्र उत्पाद को पहले ही जी.आई टैग प्राप्त हो चुका है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।