Dehradun : उत्तराखंड : कोरोना कर्फ्यू में बैंड-बाजा और बारात, फिर हुई पुलिस की एंट्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोरोना कर्फ्यू में बैंड-बाजा और बारात, फिर हुई पुलिस की एंट्री

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona uttarakhand

corona uttarakhand

देहरादून : कोरोना काल में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. इसमें कई पाबंदियां लगाई गयी हैं. शादी में 50 लोगों के आने की ही अनुमति दी गयी है. बावजूद शादियों में लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. लोग परमिशन के लिए तो भटक रहे हैं, लेकिन मिल नहीं पा रही है.

ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया है. एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल होता रहा, जिसमें एक अधिकारी बारातियों को धमकाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद राजपुर थाना पुलिस भी हरकत में आई और क्षेत्र में चल रहे एक शादी समारोह में पहुंच गई.

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर थाना राजपुर के एसओ राकेश शाह मालसी क्षेत्र में चल रहे शादी समारोह में पहुंचकर अनुमति के आदेश को चेक किया. इस दौरान पुलिस ने शादी में मेहमानों की गिनती की और वहां काम कर रहे वेटर और बैंड वालों को बाहर कर दिया. वहीं, शादी आयोजकों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन से अवगत कराया.

Share This Article