Haridwar : उत्तराखंड : योगी के समर्थन में बाबा रामदेव, बोले : भाग्यनगर ही है हैदराबाद का असली नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : योगी के समर्थन में बाबा रामदेव, बोले : भाग्यनगर ही है हैदराबाद का असली नाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Baba-Ramdev.jpg-1

Aurangabad

हरिद्वार : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हैदराबाद के नाम बदलने को लेकर दिये बयान पर राजनीति तेज हो गई है. योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी हैदराबाद के नाम बदलने को दिए बयान का समर्थन किया है. रामदेव ने कहा कि हैदराबाद का हैदर से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद का प्राचीन, ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण नाम भाग्यनगर ही है.

इसके अलावा उन्होंने देश के तमाम ऐसे राज्यों के नाम बदलने को भी कहा जो मुगल शासन और अंग्रेजों के वक्त रखे गए थे. रामदेव ने कहा कि यह सत्य है कि कई ऐतिहासिक भूल हुई हैं. उन्होंने कहा ष्हरिद्वार में जहां हमारा योग ग्राम बना है. उसके पास के गांव का नाम भी औरंगाबाद है. हरिद्वार से औरंगजेब का क्या लेना देना था. हमारे कई तीर्थों के नामों को भी गलत नामों से संबोधित किया गया.

इलाहाबाद को अल्लाह बना दिया गया. अयोध्या का नाम फैजाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला को आज भी इसे संभाजी नगर बोलते हैं. ऐसे देश में कितने नाम है, जिनको मुगल और अंग्रेजों ने हमारी पहचान मिटाने की कोशिश की.ष्रामदेव ने कहा कि हैदराबाद का हैदर से कोई लेना-देना नहीं है. हैदराबाद का प्राचीन और गौरव पूर्ण नाम भाग्यनगर ही है. वो ही नाम हैदराबाद का होना चाहिए.

Share This Article