Haridwar : उत्तराखंड : विधायक चैंपियन का ऑडियो वायरल, अब इस नेता ने पुलिस को दी तहरीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : विधायक चैंपियन का ऑडियो वायरल, अब इस नेता ने पुलिस को दी तहरीर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ABVP Sachin chaudhry

ABVP Sachin chaudhry

 

हरिद्वार: भाजपा के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। विवादों का लंबा नाता रहा है। कभी उत्तराखंड को गाली देते हैं तो कभी अपनी ही पार्टी के विधायकों के साथ अभद्रता के कारण चर्चाओं में रहते हैं। ताजा मामला एबीवीपी कार्यकर्ता को गाली देने का है। हालांकि उस मामले में चैंपियन माफी भी मांग चुके हैं। बावजूद उनका पीछा अभी विवाद से नहीं छूटा है। उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

एबीवीपी कार्यकर्ता को गोली देने वाले आॅडियो पर चैंपियन की सफाई के बाद बसपा नेता और दाबकी सहकारी समिति के अध्यक्ष विशाल चैधरी ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने विधायक पर धमकरी देने और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, लक्सर राजकीय डिग्री कॉलेज में पीजी कक्षाएं और बीए में कुछ विषय बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धरने के बाद उच्चशिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कुछ मांगों को मान लिया था। इसके बाद दाबकी सहकारी समिति के अध्यक्ष बसपा नेता विशाल चैधरी ने फेसबुक पोस्ट डालकर लिखा था कि जिस काम को क्षेत्र के विधायक और एमपी नहीं करा सके, उसे एबीवीपी के युवा कार्यकर्ताओं ने करा दिया।

एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन ने भी इस पर कमेंट किया था। इसी बात को लेकर चैंपियन ने एबीवीपी के सचिन को फोनकर उनके साथ गाली दी थी। बाद में विधायक ने इस पर सफाई दी कि उन्होंने कार्यकर्ताओं नहीं, बल्कि विरोधियों के लिए कड़े शब्द कहे थे।

सचिन के साथ भी फोन पर फेसबुक पर कमेंट करने को लेकर चैंपियन ने अभद्रता की थी। बसपा नेता विशाल चैधरी ने लक्सर कोतवाली में विधायक के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन के साथ हुई बातचीत में विधायक चैंपियन ने उन्हें गालियां दी हैं। साथ ही उनके पिता पर भी अभद्र टिप्पणी की है।

Share This Article