Big News : उत्तराखंड : दो हफ्ते पहले छुट्टी लेकर आया था आर्मी का जवान, नहीं पहुंचा घर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दो हफ्ते पहले छुट्टी लेकर आया था आर्मी का जवान, नहीं पहुंचा घर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Army soldier

Army soldier

देहरादून: जम्मू कश्मीर से तीन फरवरी को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। वह सात फरवरी को देहरादून पहुंचे। आइएसबीटी तक उन्होंने अपने स्वजनों से संपर्क साधकर रखा, लेकिन उसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया। फौजी के स्वजनों ने आइएसबीटी पुलिस चैकी में फौजी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।

लापता हुए 24 वर्षीय फौजी भजन सिंह जम्मू कश्मीर के रजौरी में तैनात हैं। वह मूल रूप से पैठाणी पौड़ी के रहने वाले हैं। फौजी भजन सिंह के चाचा दिनेश सिंह ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले फौजी के स्वजनों ने राज्यमंत्री धन सिंह रावत से संपर्क कर उनको भी आपबीती सुनाई। मंत्री ने भी पुलिस को फोन कर भजन सिंह की तुरंत तलाश करने को कहा है। पुलिस भजन सिंह की तलाश में आइएसबीटी के अंदर के कैमरे खंगालने के साथ ही अन्य जांच में जुट गई है।

Share This Article