Uttarakhand : 38th National Games के सफल आयोजन पर हो रही उत्तराखंड की वाहवाही, चिंतन शिविर में मंत्री ने कहीं ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

38th National Games के सफल आयोजन पर हो रही उत्तराखंड की वाहवाही, चिंतन शिविर में मंत्री ने कहीं ये बात

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
38th National Games

38th National Games : तेलंगाना के हैदराबाद में शुरू हुए चिंतन शिविर में उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि देश को अगर खेलों में चैंपियन पैदा करने हैं तो ग्रास रूट लेवल पर बड़ा काम करना होगा. शिविर में सभी राज्यों से आए खेल मंत्रियों ने ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधारने पर विचार विमर्श किया.

केंद्रीय खेल मंत्री ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

हैदराबाद के कन्हा शांति वनम के भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया. डॉ. मंडाविया ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की कल्पना की है. राज्यों से इस महत्वाकांक्षा को साकार करने में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया है.

स्कूल लेवल पर ही खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने की है जरुरत : मंत्री

मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी के जीतने पर तो उसे हर जगह पूछा जाता है. लेकिन जिस दौर में वह तैयारी कर रहा होता है उस वक्त खिलाड़ी के साथ खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें प्रतिभा को हर गांव, कस्बे, शहर में स्कूल लेवल पर ही पहचानना होगा और उन्हें विशेष संरक्षण देकर निखारने का काम करना होगा. मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में इसी तरह की दो योजनाएं उदीयमान खिलाड़ियों को लेकर चलाई जा रही है. अब इन योजनाओं का नतीजा भी सामने आने लगा है.

अन्य राज्य भी ले सकते हैं उत्तराखंड सरकार से मदद

मंत्री ने कहा कि ओलंपिक जैसे इवेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन समय रहते करके उन्हें खेल आयोजन स्थल जैसी वास्तविक परिस्थितियों में 6 महीने कोचिंग कराई जाए तो प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलेगी. मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कई खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधाएं तैयार की गई है. इसका फायदा दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य को अगर ऐसी आवश्यकता है तो उत्तराखंड सरकार इसमें सहयोग के लिए हमेशा तैयार है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।