Uttarakhand : UPSC में उत्तराखंड की बेटियों ने लहराया परचम!, अंकिता कांति ने हासिल की 137वीं रैंक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UPSC में उत्तराखंड की बेटियों ने लहराया परचम!, अंकिता कांति ने हासिल की 137वीं रैंक

Uma Kothari
3 Min Read
ankita-kanti-of uttarakhand-got-137th rank in upsc

UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने 22 अप्रैल 2025 को सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिज़ल्ट घोषित किया। इस बार कुल 1009 उम्मीदवारों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में उत्तराखंड के होनहारों ने भी ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रौशन किया है।

इसी लिस्ट में चमोली जिले की मूल निवासी अंकिता कांति ने ऑल इंडिया 137वीं रैंक हासिल की है। ऐसा कर उन्होंने ये दिखा दिया है कि सपनों की उड़ान गांवों से भी शुरू हो सकती है।

उत्तराखंड की अंकिता कांति ने UPSC में हासिल की 137वीं रैंक

बता दें कि अंकिता वर्तमान में अपने परिवार के साथ देहरादून के हरभजवाला में रहती हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई तुंतोवाला स्थित दून मॉडर्न स्कूल से की। साल 2018 में संजय पब्लिक स्कूल करबारी से इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.4% अंक लाकर टॉप किया। आगे चलकर अंकिता ने डीबीएस कॉलेज से बीएससी की डिग्री ली और डीएवी कॉलेज से MSc पूरी की।

निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है पिता

अंकिता के पिता एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हैं और मां गृहिणी हैं। उनकी छोटी बहन अंजलि बैंक में कार्यरत हैं। सबसे छोटी बहन अनुष्का भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हैं।

उत्तराखंड के और भी कई चेहरे रहे कामयाब

इस बार उत्तराखंड से कुल 9 युवाओं ने UPSC की परीक्षा पास कर अपना परचम लहराया है। देहरादून की सलोनी गौतम ने 127वीं रैंक, चमोली की अंकिता कांति ने 137वीं रैंक, और टिहरी की अंजू भट्ट ने 312वीं रैंक हासिल की है।

टिहरी के ही तुषार डोभाल ने लगातार दूसरी बार परीक्षा पास कर मिसाल कायम की है। तो वहीं रुड़की के अर्पित कुमार ने 421वीं रैंक, रानीखेत के गौरव छिमवाल ने 564वीं रैंक, और धारचूला के अक्षत कुटियाल ने 908वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की है।

टॉपर्स की बात करें तो इस साल UPSC परीक्षा में शक्ति दुबे टॉपर बने हैं। हर्षित गोयल को दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

Share This Article