उधमसिंह नगर : गदरपुर तहसील क्षेत्र के सभी कार्यालयों और सप्ताहिक बाजार के साथ ही पूरे बाजार को सैनिटाइज किया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गदरपुर हरिचरण ने बताया कि बदरपुर क्षेत्र के तहसील ब्लाक थाना व अन्य सभी सरकारी कार्यालयों को स्थाई किया गया है। साथ ही लॉकडाउन के चलते पूरे बाजार को भी सेनेटरी किया गया है पूर्व में भी हम लोग कई बार यह कार्य कर चुके हैं।
थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गदरपुर थाना के आवासीय परिसरों के साथ ही कार्यालय को भी नगर पालिका परिषद ने सनराइज किया है।