Dehradun : उत्तराखंड: यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
accident Dehradun

accident Dehradun

देहरादून: देहरादून जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक घायल हो गया। पहले हादसे में बालावाला निवासी स्‍कूटी सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। दूसरे हादसे में आल्‍टो कार और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

पहले हादसे में कौलागढ़ शादी में गए बालावाला निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार देर रात वह शादी से अपने घर लौट रहा था। अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बालावाला चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाला ने बताया कि 28 वर्षीय गढ़वाली कालोनी बालावाला निवासी ऋषभ रिश्तेदार की शादी में कौलागढ़ गया हुआ था। रात करीब डेढ़ बजे वह स्कूटी से अपने घर लौट रहा था।

दोनाली तिराहे के पास स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने घायल स्कूटी सवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

दूसरा हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां शारना नदी पुल रामपुर के पास आल्‍टो कार संख्या यूए-07जे 9006 और कंटेनर संख्या यूके06सीबी 6517 का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस द्वारा कार सवार घायल बृजेश कुमार वर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी खारा कालोनी माया रामपुर सहारनपुर उम्र 40 वर्ष व विजयपाल राठौर पुत्र बनारसीदास निवासी फतेहपुर उम्र 45 वर्ष को तत्काल निकालकर 108 की मदद से संयुक्त चिकित्सालय सहसपुर भेजा गया।

Share This Article