किच्छा। पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे पटरी के पास एक 32 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दें कि पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाई है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आशंका जता रही है कि लखनऊ से काठगोदाम आ रही ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई होगी।