गदरपुरर : सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई जी हां इस गाने को सच कर दिखाया बांग्लादेश में रहने वाली राजिया ने। सोशल मीडिया पर बातचीत के जरिए हुई दोस्ती जब प्यार में बदली और रजिया पर प्यार का भूत ऐसा सवार हुआ कि राज्य बांग्लादेश से भारत में उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर आ पहुंची।
यहां से शुरु हुई प्यार की शुरुआत
दरअसल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर के इस्लाम नगर गांव में रहने वाले नाजिम नामक युवक की फेसबुक पर मैसेंजर के जरिए बांग्लादेश की रहने वाली राजिया नमक युवती से दोस्ती हो गई। दोस्ती कुछ इस कदर परवान चढ़ी कि दोनों में आपस में मोहब्बत सातवें आसमान पर जा पहुंची और दोनों ने जन्मों-जन्मों साथ रहने का फैसला कर लिया। जिसके बाद नाजिम ने अपने परिवार वालों को इस बारे में बताया तो वही प्रेम दिवानी राजिया पर भी इश्क का भूत जमकर सवार हो गया और उसने बांग्लादेश में टूरिस्ट वीजा तैयार करवा लिया।
नाजिम के घर पहुंची रजिया, पुलिस भी आई
इसके बाद शुरू हुई प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने की कवायद और इसी के तहत राजिया बांग्लादेश से बीते 29 मई को गदरपुर के इस्लाम नगर में रहने वाले नाजिम के घर आ पहुंची। जिसके बाद गांव में राजिया के इस्लाम नगर में पहुंचने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। खबर जब पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई तक पहुंची तो विदेशी युवती के दस्तावेज और वीजा आदि के संबंध में पूछताछ करने के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई के सदस्य भी नाजिम के यहां पहुंचे और दस्तावेजों की जांच की। बीते अलविदा जुम्मा के दिन नाजिम के परिजनों की रजामंदी के चलते दोनों ता निकाह करा दिया गया और अब राजिया अपने प्रेमी से शौहर बने नाजिम के साथ खुशी-खुशी रह रही है।
कहते हैं कि प्यार की कोई जाती है देश या सीमा नहीं होती इस बात को सच करके दिखाया है गदरपुर के नाजिम और बांग्लादेश की रहने वाली राजिया ने। आज दोनों निकाह करने के बाद खासे खुश हैं नाजिम के मुताबिक वह आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते हैं कि प्यार से बढ़कर कुछ भी नही।