Dehradun : उत्तराखंड : कार्यभार संभालने के एक दिन बाद ही कोरोना पॉजिटिवा आई महिला आयोग की अध्यक्ष - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कार्यभार संभालने के एक दिन बाद ही कोरोना पॉजिटिवा आई महिला आयोग की अध्यक्ष

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BJP state vice president Kusum Kandwal

BJP state vice president Kusum Kandwal

ऋषिकेश से बड़ी खबर है। इस खबर से भाजपा के तमाम नेताओं में हड़कंप मच गया है। बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. आपको बता दें कि शासन द्वारा कुसुम कंडवाल को आचार संहिता लगने से 1 दिन पहले ही महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया था। इसकी खबर लगते ही भाजना नेताओ और उनके समर्थकों का जमावड़ा उनके आवास पर लगा था. सभी ने मिलकर उन्हें बधाई दी थी। लेकिन अब उनमे हड़कंप मच गया है। कुसुम कंडवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

आपको बता दें कि महिला आय़ोग की अध्यक्ष नियुक्त होने की खबर उनके समर्थकों को लगते हैं उनके आवास पर तमाम नेताओं और समर्थकों ने पहुंचकर बधाई दी थी। बीते दिन ही कुसुम कंडवाल ने अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया था। उन्होंने अपनी कोरोना जांच भी कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। और कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वहां पर कहीं तमाम नेताओं में हड़कंप मच गया।

ऐसे में शनिवार को जो लोग उनके घर पहुंचे थे उनकी परेशानी भी बढ़ गई है आपको बता दें कुसुम कंडवाल गढ़वाल दौरे पर थी और वहां से आने के बाद उन्हें थोड़ी तबीयत खराब महसूस हो रही थी जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। और जो भी तमाम नेता उनके घर गए थे अब उनको भी कोरोना टेस्ट कराना होगा।

Share This Article