Dehradun : उत्तराखंड : अस्पताल से मुस्कान लेकर लौटी 90 साल की कोरोना मरीज, इतनों का हुआ इलाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : अस्पताल से मुस्कान लेकर लौटी 90 साल की कोरोना मरीज, इतनों का हुआ इलाज

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
90-year-old Corona patient

90-year-old Corona patient

 

 

ऋषिकेश : कोरोना संक्रमित होने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में उपचार कराकर घर लौटी 90 साल की मौली देवी अब उम्र के इस पड़ाव में भी मुस्कान बिखेर रही हैं। मूलरूप से विकासखंड कीर्तिनगर, जिला टिहरी गढ़वाल की वृद्ध महिला को कोविड उपचार के लिए पिछले महीने एम्स में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराए गए बेहतर उपचार और देखभाल की बदौलत अभी तक एम्स से 1600 से अधिक कोविड रोगी ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा जी ने बताया कि एम्स में कोविड काल शुरू होने के बाद से अब तक 1600 से अधिक कोविड मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इन मरीजों में 90 साल की वृद्ध महिला से लेकर 1 दिन का नवजात शिशु तक का शामिल हैं। कोविड पाॅजिटिव इस वृद्ध महिला को बीती 8 सितम्बर को एम्स में भर्ती किया गया था। वो पहले से अस्थमा की बीमारी की शिकायत थी और कोरोना संक्रमित होने के बाद सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ हो रही थी। 17 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद पूर्ण स्वस्थ होने पर 25 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया था।

प्रोफेसर मिश्रा ने जानकारी दी कि एम्स में 71 से 90 साल के 78 मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 60 से 70 साल उम्र के 170 कोविड पाॅजिटिव मरीज भी एम्स से स्वास्थ्य लाभ लेकर घर जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य सभी उम्र वाले कोविड मरीजों के इलाज के अलावा 1 दिन, 8 माह और 1 साल तक के बहुत छोटी उम्र वाले बच्चों का भी एम्स में कोविड का सफल इलाज किया गया। यह सभी बच्चे अलग-अलग परिवारों से हैं, और सभी देहरादून जिले के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि इन दिनों भले ही कोविड संक्रमण मरीजों का ग्राफ कुछ कम हुआ है, लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। इस बीमारी के प्रति जरा सी लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक व्यक्ति आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रखने के अलावा मास्क पहनना नहीं छोड़ना चाहिए। उधर 90 वर्षीय वृद्धा मौली देवी के पौत्र चौदहबीघा, ऋषिकेश निवासी दीपक कंडारी ने बताया कि उनकी दादी आजकल गढ़वाल में है और पूर्णतौर से स्वस्थ है। अपनी दादी के बेहतर उपचार के लिए उन्होंने एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार जताया।

Share This Article