Dehradun : उत्तराखंड : 6509 वैक्सीनेटर लगाएंगे वैक्सीन, पहले चरण में इनकी बारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 6509 वैक्सीनेटर लगाएंगे वैक्सीन, पहले चरण में इनकी बारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: राज्य में 16 जनवरी से होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारियां सरकार ने पूरी कर ली हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। तैयारियों को परखने और पुख्ता करने के लिए कल यानी 12 जनवरी को वैक्सीनेशन का एक और दौर चिह्नित अस्पतालों में किया जाएगा।

स्वास्थ्य महानिदेश डाॅ. अतिमा उप्रेती ने बताया कि 4943 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को वैकसीनेशन के लिए सेंटर चुने गए हैं। इनमें 9708 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण में 87588 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। निगरानी के लिए 402 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। साथ ही 120 अतिरिक्त पर्यवेक्षक वैक्सीनेटर का काम भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि 317 कोल्ड प्वांइट बनाए गए हैं, इनमें वैक्सीन रखी जाएगी। वैक्सीन को रखने के लिए 483 आइस लाइंड, 547 डीप फ्रीजर, 3 वाॅक इन कूलर और दो वाॅक इन फ्रीजर की व्यवस्था की गई है। डीजी हेल्थ ने बताया कि वैक्सीनेशन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में हेल्थ वर्कर के साथ फ्रंट लाइन योद्धा और दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Share This Article