Dehradun : उत्तराखंड : 65 हजार शिक्षकों को मिली खुशखबरी, लॉकडाउन के कारण नहीं हो पा रहा था ये काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 65 हजार शिक्षकों को मिली खुशखबरी, लॉकडाउन के कारण नहीं हो पा रहा था ये काम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking news uttarakhand

breaking news uttarakhandदेहरादून : शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के 65 हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों को आख़िरकार राहत मिल गयी. इनको वेतन नहीं मिल पा रहा था. विभाग की ओर से सोमवार को वेतन जारी कर दिया गया है। शिक्षकों को मार्च का वेतन नहीं मिल पाया था। साथ ही सर्व शिक्षा के 6 हजार शिक्षकों का वेतन भी जल्द जारी करने का रास्ता साफ हो गया है. उनका वेतन जल्द जारी किया जाएगा.

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हो गया था, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान वेतन नहीं मिलने से सबकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. शिक्षा विभाग में बेसिक और माध्यमिक के 65 हजार से अधिक शिक्षकों और इन स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों को मार्च का वेतन अब तक नहीं मिल पाया था। जबकि सर्व शिक्षा अभियान के स्कूलों में कार्यरत छह हजार शिक्षकों को फरवरी से वेतन नहीं मिला है।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि शिक्षकों का मार्च का वेतन बजट सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग में सबसे अधिक डीडीओ हैं। 31 मार्च तक धनराशि सरेंडर की जानी थी। इस वजह से कुछ देरी हुई है। उन्होंने कहा कि एसएसए के शिक्षकों का वेतन भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

Share This Article