Highlight : उत्तराखंड : भालू ने किया हमला, 64 साल के बुजुर्ग ने मार भगाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : भालू ने किया हमला, 64 साल के बुजुर्ग ने मार भगाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bear attack

Bear attack

 

पिथौरागढ़: जिले के दूरस्थ गांव धूरातोली में बकरी चरा रहे 64 साल के बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बुजुर्ग ने भालू के आगे हार नहीं मानी। बल्कि भालू से मुकाबला किया और अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। दोनों के बीच काफी देर तक गुत्थमगुत्था होती रही।

बुजुर्ग के शोर मचाने के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे, जिसके बाद भालू जंगल की तरफ भाग गया। उच्च हिमालय में हिमपात के साथ ही भालू मुनस्यारी और धारचूला तहसील क्षेत्र के उच्च हिमालय से लगे निचले क्षेत्रों में आ जाते हैं। प्रतिवर्ष इस मौसम में मानवों के लिए खतरा बने रहते हैं।

गोरी पार से लेकर नाचनी के नौलड़ा तक के क्षेत्रों में भालुओं के झुंड नजर आते हैं। मुनस्यारी के गोरीपार के बसंतकोट पट्टी के धूरातोली गांव में गोकुल सिंह पाना 64 व शुक्रवार को गांव के निकट ही अपनी बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान निकट में छिपे एक भालू ने उस पर हमला कर दिया।

Share This Article