Dehradun : उत्तराखंड : 24 घंटे में कोरोना के 54 नए मामले, 551 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 24 घंटे में कोरोना के 54 नए मामले, 551 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

देहरादून: कोरोना के मामले लगातार कम-ज्यादा हो रहे हैं। कभी मामले तेजी से कम हो जाते हैं, तो कभी एकदम से उछाल आ जाता है। आज राज्य में 54 नए मामले आए हैं। 50 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं। राहत की बात यह है कि आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

aiims rishikesh

राज्य में कोरोना के अब केवल 638 एक्टिव केस रह गए हैं। आज चंपावत और पौड़ी जिले में एक भी मामला सामने नहीं आया है। नैनीताल जिले में कोरोना के 10 मामले सामने आए हैं। अन्य जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 8 और उससे कम है।

aiims rishikesh

कोरोना का आंकड़ा भले ही कम हो रहा हो, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना नियमों को पालन करने की लगातार सरकार अपील कर रही है। लेकिन, लोग सरकार की चेतावनी और अपीलों को हल्के में ले रहे हैं, जिससे कोरोना का खतरा फिर से बढ़ सकता है।

बढ़ सकता है कोविड कर्फ्यू

वहीं उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के एक सप्ताह और बढ़ाए जाने की उम्मीद है। कोरोना के नए मामलों के मिलते रहने से ये माना जा रहा है कि सरकार उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते तक बढ़ा सकती है। हालांकि कोविड कर्फ्यू में कुछ नई रियायतें भी दी जा सकती हैं।

Share This Article