Highlight : उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री का बयान, कोरोना मुक्ति की ओर उत्तराखंड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री का बयान, कोरोना मुक्ति की ओर उत्तराखंड

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि राज्य धीरे-धीरे कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ रहा है। यह बयान तब आया है, जब ऊधमसिंह नगर में 4 और उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिले में कोरोना का एक मामला सामने आया है। यानी एक दिन में पांच कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद भी कोरोना मुक्त होने का दावा किया जा रहा है। कोरोना मुक्ति के पीछे उन्होंने 75 प्रतिशम मरीजों के ठीक होने का हवाला दिया।

नियंत्रण में रखने के लिए काम किया

कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना की दृष्टि से उत्तराखंड में सरकार ने कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम कोरोना मुक्त राज्य की ओर बढ़ रहे हैं। प्रवासी उत्तराखंडियों को भी हम तेजी से सुरक्षा उपायों के साथ राज्य में वापस ला रहे हैं। लाखांे लोगों को बाहर से लाना है। जांच में कोई न कोई मामला आ जाता है। उत्तरकशी में एक मामला इस आया है। 11 जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। हमारे पास डॉक्टर भी पर्याप्त हैं। राजकीय कर्मियों को आयुष्मान भारत मे लाभ देने का काम किया है।

हमने काम किया है

सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया सबसे बड़ी समस्या प्रवासियों को लाने की थी, जिसके लिए हमने काम किया है। लगभग 30 हजार लोगों को राज्य में लाया गया है। सभी की जांच की गयी है। जो बाहर से आ रहे है, उन्हें पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। राज्य में जो भी प्रवासी लोग आ रहे हैं। सरकार इन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए भी काम कर रही है। सरकार 25 लाख व 10 लाख तक ऋण देने का काम कर रही है। रोजगार में धन की कमी न आये सभी जनपदों को पर्याप्त धनराशि दी गयी है। सभी व्यवस्थाएं बनने को आदेशित किया गया है।

इम्यूूनिटी बढ़ाने की दवाई

आयुष विभाग को छूट दी गयी है कि वह कोरोना के लिए इम्यूूनिटी बढ़ाने की दवाई खरीद सकते है। कोरोना योद्धा पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व मीडिया के लिए भी 10 लाख का बीमा देने का काम किया गया है। 40 लाख कार्ड धारकों को भी राशन देने का काम सरकार ने किया है। एग्रीकल्चर मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी का घटन किया गया है। ओलावृष्टि से बड़ा नुकसान हुआ है। जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द नुकसान का आकलन कर रिपोट भेजे।

मजदूरों को 1-1 हजार

राज्य में मजदूरों को 1-1 हजार रुपये की 2 किस्तें दे चुके हैं। 1 लाख से अधिक मजदूरों को यह राशि दी गई है। समाज कल्याण के अंतर्गत आने वाले वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन धारकों को एक महीने की एडवांस पेंशन देंगे। मुख्यमंत्री लगातार कोरोना मुक्त उत्तराखंड को लेकर गंभीर हं। जो ट्रेन से आने वाले लोग हैं, उनके लिए 5 ट्रेनों के लिये बात हुई है। अनेक राज्यों से ये ट्रेनें आएंगी।

Share This Article