Highlight : उत्तराखंड: दून आने और यहां से जाने वाली 4 ट्रेनें रद्द, ये है बड़ा कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: दून आने और यहां से जाने वाली 4 ट्रेनें रद्द, ये है बड़ा कारण

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
4 trains going to and from Doon canceled

4 trains going to and from Doon canceled

देहरादून: मौसम का असर नजर आने लगा है। आज सुबह से ही प्रदेशभर खासकर मैदानी जिलों में धुंध छाई हुई है। तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर अब ट्रेनों पर भी नजर आने लगा है। मैदानी क्षेत्रों में छा रहे कोहरे का असर दून की आने और यहां से जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है।

उज्जैनी एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी और जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद रहेगी। जबकि दून हावड़ा के बीच चलने वाली कुंभ स्पेशल 21 दिसंबर से सप्ताह में तीन दिन नहीं चलेगी। कोहरे के कारण ट्रेनों के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे ने जो ट्रेनें रद की हैं, वह लंबे रूट की ट्रेंने हैं। ऐसे में यात्रियों को आवाजाही में परेशानी होगी। उन्हें बस या टैक्सी से सफर करना होगा। ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, कोहरे के चलते फिलहाल दूसरे विकल्पों का सहारा लेना होगा।

Share This Article