Highlight : उत्तराखंड: इस साल यहां यहां हुई 4 गुना ज्यादा खरीद, अब भी जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: इस साल यहां यहां हुई 4 गुना ज्यादा खरीद, अब भी जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रामनगर: विधायक दीवान सिह बिष्ट ने गेंहू खरीद केंद्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद किसानों की समस्याओं को सुना और किसानों को उनका निराकरण करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने गेंहू खरीद केंद्रों पर कितनी खरीद अब तक की गई है, उसका ब्यौरा वरिष्ठ विपड़न अधिकारी रामनगर से तलब किया। विपणन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में अवगत कराया कि खाद्य विभाग ने जहां अपने केंद्रों में 477.50 कुंतल कुल 95262.50 रुपये की खरीद की।

वहीं, सहकारिता विभाग के केंद्रों में क्रमशः पिरूमदारा 657.50 कुंतल, शंकरपुर 410.00 कुंतल, करनपुर 1547.00 कुंतल, मालधन चैड़ 1027.50 कुंतल, पीपलसाना 1167.00 कुंतल, छोई 0.00 कुंतल खरीद की है। रामनगर ब्लाक क्षेत्र में 5287 कुंतल ₹ 10547565.00 रुपये की खरीद की गई है, जिसके किसानों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

विधायक ने कहा र्कि 2919-20 में इन सभी केंद्रों में 1268 कुंतल मात्र खरीद हुई। उसके मुकाबले इस वर्ष अभी तक 4 गुना खरीद करने में हम कामयाब हुए हैं। यह किसानों के केंद्र व राज्य की खरीद प्रक्रिया पर विश्वास व उत्साह का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सीधे फसल खरीदकर किसानों को खुला बाजार उपलब्ध कराया है। बचैलियों से बचाने का सार्थक प्रयास किया है।

Share This Article