देहरादून: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहे हैं। राज्य में बीते दिन 24 घंटे के भीतर ही 4800 से ज्यादा मामले सामने आए थे। बेकाबू हो रहे कोरोना ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य के आठ जिलों में अब तक 106 कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंदिशें लगाई गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा 47 कंटेनमेंट जोन देहरादून जिले में बने हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुुसार हरिद्वार में 9, नैनीताल में 30, पौड़ी जिले में 4, उत्तरकाशी में 9, ऊधमसिंह नगर में 1, चंपावत में 5, चमोली जिले में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जहां पर आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध है।
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि संक्रमण रोकने के लिए छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश जिलों को दिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन बनाने से लॉकडाउन की नौबत नहीं आएगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। कहा कि तभी संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।