हल्द्वानी : शहर अब एलईडी लाइट से जगमगाएगा। सांसद अजय भट्ट और मेयर जोगेंद्र रौतेला ने आज एलईडी लाइट की शुरुआत की। बताया जा रहा है शहर के 33 वार्डों में 10 हजार एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। साढ़े आठ करोड़ की लागत से 3 महीनों में यह कार्य पूरा होगा। काठगोदाम से एलईडी लाइट लगाए जाने की शुरुआत की गई है, ईईएसएल कंपनी द्वारा ये लाइट लगाई जाएंगी।
मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा की इस लाइट के लगने से जल्द शहर रोशनी से जगमगाएगा। यह कार्य दो चरणों में होगा पहले चरण में शहर में लगी सीएफएल लाइट को बदलकर एलईडी लाइट लगाई जा रही है, जिससे बिजली के बिल में बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा शहर के इन 33 वार्डों की लाइट बदले जाने के बाद नगर निगम से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा।